New Delhi: 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस परेड से पहले शनिवार को कर्तव्य पथ पर भारतीय वायुसेना ने रिहर्सल में हिस्सा लिया। 29 फाइटर जेट, 13 हेलीकॉप्टर सहित भारतीय वायुसेना के कुल 51 विमान गणतंत्र दिवस फ्लाईपास्ट का हिस्सा होंगे।
भारतीय सेना के चार और भारतीय नौसेना का एक विमान इंडियन एयरफोर्स के विमान के साथ उड़ान भरेगा। ये सभी विमान छह अलग-अलग बेस से उड़ान भरेंगे। पहली बार स्वदेशी लड़ाकू विमान तेजस चार के समूह में उड़ान भरेंगे।
इससे पहले एक तेजस लड़ाकू विमान को गणतंत्र दिवस परेड का हिस्सा बनने का मौका मिला था, यह पहली बार है जब तेजस एक फॉर्मेशन में उड़ान भरेंगे। राष्ट्रपति दस्ते ने भी रिपब्लिक डे परेड की रिहर्सल की।