Ayodhya: तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) ने 22 जनवरी को होने वाले श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में श्रद्धालुओं को बांटने के लिए एक लाख लड्डू अयोध्या भेजे हैं। अधिकारी ने बताया कि लड्डुओं को शुक्रवार को टीटीडी के श्रीवारी सेवा सदन-वन से तिरुपति एयरपोर्ट के लिए रवाना किया गया।
टीटीडी के अतिरिक्त कार्यकारी अधिकारी वीराब्रह्मम ने कहा कि बोर्ड के सदस्य सौरभ बोरा और पूर्व सदस्य जे. रामेश्वर राव ने लड्डू तैयार करने के लिए 2,000-2,000 किलो शुद्ध घी दान किया है। मंदिर की तरफ से कहा गया है कि 350 गोल बक्सों में पैक किए गए लड्डुओं को एयरो ग्रप की तरफ से दिए गए स्पेशल कार्गो प्लेन के जरिए अयोध्या भेजा जा रहा है, विमान के जरिए लड्डुओं को बेहतर तरीके से अयोध्या भेजने का इंतजाम टीटीडी बोर्ड के सदस्य शरतचंद्र रेड्डी ने किया है।
तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम की तरफ से भेजे गए इन लड्डुओं को शनिवार को अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को सौंपा जाएगा। वीराब्रह्मम के मुताबि मंदिर के एक्जीक्यूटिव ऑफिसर ए. वी. धर्म रेड्डी और अध्यक्ष बी. करुणाकर रेड्डी ने शुद्ध घी से लड्डुओं को तैयार करने में खास दिलचस्पी दिखाई।