Ram mandir: राम मंदिर समारोह का दिन नजदीक आने के साथ ही देश भर से कई लोग और संगठन अयोध्या में कई तरह के गिफ्ट और दान भेज रहे हैं। ताले बनाने के लिए पूरे देश में मशहूर उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से राम मंदिर के लिए 400 किलो का ताला भेजा जा रहा है।
लोगों का मानना है कि राम मंदिर में यहां का ताला दिखने पर अलीगढ़ के इस उद्योग को दुनिया भर में पहचान मिलेगी। इसे दुनिया को सबसे बड़ा हाथ से बना ताला बताया जा रहा है, 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले इस ताले को श्रीराम मंदिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को सौंप दिया जाएगा।
इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित हजारों वीआईपी शामिल होंगे। हिंदू महासभा की तरफ से कहा गया कि “400 किलो का एक ताला यहां अलीगढ़ में बनाया गया था, इसे अयोध्या ले जाया जाएगा और महामंडलेश्वर अन्नपूर्णा भारती जी महाराज द्वारा मंदिर ट्रस्ट को दिया जाएगा। अलीगढ़ को तालों की भूमि के रूप में जाना जाता है। यहां तक कि प्रधान मंत्री मोदी जी भी इसे ऐसा ही कहते हैं।” इसलिए, दुनिया भर से लोग आएंगे और इसे देखेंगे। ये कदम ये सुनिश्चित करने के लिए है कि तालों की नगरी को एक नई पहचान मिले।”
हिंदू महासभा राष्ट्रीय सचिव का कहना है कि “अलीगढ़ की जनता और अलीगढ़ का प्रसिद्ध जो प्रतीक चिह्न है ताला हम प्रभु श्रीराम के चरणों में हम समर्पित करने जा रहे हैं। चूंकि स्वयं यशस्वी प्रधानमंत्री जी भी अलीगढ़ को तालानगरी के नाम से संबोधित करते है ये यहां की की एक बहुत बड़ी पहचान है। तो ऐसे में जब ये ताला वहां पर रखा जाएगा तो अंतरराष्ट्रीय स्तर के लोग वहां पहुंच रहे हैं इसको देखेंगे तो हमारे अलीगढ़ के ताला जगत के उद्योग को भी अंतरराष्ट्रीय पहचान मिले इस उद्देश्य के साथ प्रभु श्रीराम के चरणों में इसे समर्पित कर रहे हैं।”