Indore: देशभर में लोग राम मंदिर प्रतिष्ठा समारोह को अलग अलग तरीके से मना रहे हैं। कहीं फ्री लड्डू तो कहीं मुफ्त टैटू बनाए जा रहे हैं। अब इस कड़ी में पेश है मध्य प्रदेश के इंदौर की फ्री चाय। मध्य प्रदेश के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय फैन क्लब के सदस्यों ने ‘मोदी मुफ्त चाय रथ’ लॉन्च किया है जो 11 बार राम लिखने वाले को फ्री में चाय देता है।
इस अभियान से जुड़े नगर निगम के सदस्य मनीष शर्मा ने पीटीआई वीडियो को बताया कि मोदी फ्री चाय रथ को शहर की प्रसिद्ध सड़कों पर ले जाया जाएगा। 22 जनवरी को भव्य राम मंदिर का उद्घाटन होने जा रहा है। इसलिए हम 11 बार राम लिखने वाले लोगों को मुफ्त चाय देंगे।
उन्होंने कहा कि हम ये भी कहेंगे कि वे 22 जनवरी को भगवान राम की तस्वीर के सामने 11 मिट्टी के दीये जलाएं और उस दिन को दिवाली के रूप में मनाएं।अयोध्या में 22 जनवरी को हो रहे प्राण प्रतिष्ठा समारोह में पीएम मोदी समेत हजारों वीआईपी शामिल होंगे।
इंदौर नगर निगम की तरफ से कहा गया कि “ये कैलाश विजयवर्गीय फैन क्लब के माध्यम से आयोजन रखा है। मोदी फ्री टी रथ, ये इंदौर के प्रमुख चौराहों पर रोज हम जाएंगे और अयोध्या में जो श्रीराम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा होने जा रहा है और भव्य मंदिर बनने जा रहा है उसको लेकर हम आने वाले लोगों से जो चाय पीने आ रहे हैं 11 बार राम लिख रहे हैं उनको फ्री चाय पिला रहे हैं और उनसे आग्रह कर रहे हैं कि आप 22 तारीख के दिन 11 दीपक अपने घर में जलाएं और लगाएं और राम जी की तस्वीर लगाएं। दीपावली के रूप में 22 जनवरी को मनाएं।”