Kolkata: पुरानी यादों को संजोने के लिए ट्राम कार से बना रेस्टोरेंट

Kolkata: कभी कोलकाता की पहचान रही ट्राम सेवा शहर की सड़कों से लगभग गायब हो चुकी है। ऐसे में न्यू टाउन के एक कैफे ने ट्राम को खास जगह दी है। फूडीज यहां ट्राम के डिब्बे में बैठकर कई तरह के लजीज स्ट्रीट फूड का आनंद ले सकते हैं।

यह ट्राम कार रेस्टोरेंट, राज्य सरकार की एक पहल है, जो परिवहन के इस फेमस साधन से जुड़ी यादों को संजोने के लिए खोला गया है। इस कैफे में बैठने के लिए इनडोर और आउटडोर, दोनों तरह की सुविधा है। सर्दियों में यहां लोगों की काफी भीड़ रहती है।

मैनेजर का कहना है कि “कलकत्तावासियों को ट्राम और खाना दोनों पंसद करते हैं। तो ये जो ट्राम और खाना एक जगह में हम लोग दे रहे हैं। ये बहुत ही इमोशन की बात हो गया और एक चीज मैं बताना चाहता हूं कि ट्राम जो है बहुत कम चलता है।

उन्होंने कहा कि अभी कोलकाता में तो एक ही जगह न्यू टाउन में, जैसे न्यू टाउन में कभी ट्राम चलता ही नहीं था। तो यहां पर न्यू टाउन में आकर ट्राम और खाना दोनों एक साथ गेस्ट को मिल जाता है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *