Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के उन्नाव में आज सुबह घना कोहरा छाया रहा। कड़ाके की ठंड की वजह से ज्यादातर लोग घर में ही रहना पसंद कर रहे हैं।
उन्नाव में पारा करीब आठ डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, लोगों का कहना है कि ठंड ज्यादा पड़ने और कोहरे की वजह से उन्हें परेशानी हो रही है, लेकिन काम की मजबूरी की वजह से उन्हें घरों से निकलना पड़ रहा है।
उत्तर भारत साल की शुरुआत से ही कड़ाके की ठंड से जूझ रहा है। आगरा में मंगलवार को पारा एक डिग्री सेल्सियस तक गिर गया था।
लोगों का कहना है कि “हवा भी बहुत चल रही है और कोहरा भी बहुत है तो घर से निकलने का मन नहीं हो रहा था, ड्यूटी जाने का, फिर भी बैठना तो है नहीं तो जाना तो पड़ता ही है।”