Parliament Security: संसद सुरक्षा उल्लंघन मामले के आरोपित सागर शर्मा, मनोरंजन डी, ललित झा, महेश कुमावत, अमोल शिंदे और नीलम आजाद को पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया गया।
अदालत ने नीलम आज़ाद को छोड़कर पांच आरोपितों को कानूनी सहायता के लिए वकील देने को कहा क्योंकि उनके पास पहले से ही एक वकील है, पटियाला हाउस कोर्ट ने आरोपित नीलम आजाद के वकील की ओर से दायर जमानत अर्जी पर दिल्ली पुलिस से जवाब मांगा है।
कोर्ट ने मामले को 10 जनवरी को आगे की सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया है, अदालत ने आरोपितों के पॉलीग्राफ टेस्ट की मांग वाली अर्जी पर सुनवाई भी पांच जनवरी को तय की है।
सूत्रों ने अनुसार आगामी 13 दिसंबर को संसद में सुरक्षा उल्लंघन के सिलसिले में गिरफ्तार छह आरोपितों से दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने दूसरी बार आमने-सामने पूछताछ की, स्पेशल सेल की अलग-अलग टीमें उनसे पूछताछ कर रही है।
नीलम आज़ाद के वकील का कहना है कि “कई आधार हैं (जिनके आधार पर हमने नीलम की जमानत के लिए आवेदन किया है)। पहला है गिरफ्तारी का समय, दूसरा है अदालत के सामने पेश होने का समय और तीसरा है अनुच्छेद 22 में दिए गए संवैधानिक अधिकार का उल्लंघन।”