Vijayakanth death: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देसिया मुरपोक्कु द्रविड़ कषगम (डीएमडीके) के संस्थापक कैप्टन विजयकांत के निधन पर दुख जताया, पीएम मोदी ने कहा कि उनके निधन से तमिलनाडु की राजनीति में एक ऐसा खालीपन पैदा हो गया है जिसे भरना मुश्किल होगा।
प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया एक पोस्ट में लिखा कि “विजयकांत जी के निधन से बेहद दुखी हूं। वो तमिल फिल्म जगत के एक किंवदंती रहे, जिन्होंने अपने करिश्माई प्रदर्शन से लाखों लोगों के दिलों पर राज किया। एक राजनीतिक नेता के रूप में वो सार्वजनिक सेवा के लिए बेहद प्रतिबद्ध थे, जिसने तमिलनाडु के राजनीतिक परिदृश्य पर एक स्थाई प्रभाव छोड़ा। उनके निधन से खालीपन पैदा हो गया है जिसे भरना मुश्किल होगा।”
प्रधानमंत्री ने कैप्टन विजयकांत को अपना करीबी मित्र बताया और उनके साथ बिताए पलों को भी याद किया। उन्होंने कहा कि दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और प्रशंसकों के साथ हैं।
डीएमडीके के संस्थापक और गुजरे जमाने के लोकप्रिय तमिल अभिनेता विजयकांत का न्नई के एक अस्पताल में निधन हो गया। उनकी उम्र करीब 71 साल थी। वो लंबे समय से बीमार थे और पिछले चार-पांच सालों से राजनीति में कम सक्रिय थे।