Dehradun: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज जौलीग्रांट हवाईअड्डे पहुंचे।
पुष्कर सिंह धामी ने पुंछ आतंकी हमले में शहीद हुए कोटद्वार के राइफलमैन गौतम कुमार और चमोली के बीरेंद्र सिंह के पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित की और मुख्यमंत्री ने शहीद जवानों के परिजनों से भी मुलाकात की।\
इसके साथ ही सीएम धामी ने जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचकर जम्मू कश्मीर में माँ भारती की सेवा करते हुए अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले सैन्यभूमि उत्तराखण्ड के दो वीर सपूतों कोटद्वार निवासी राइफलमैन गौतम कुमार जी और चमोली के बीरेंद्र सिंह जी के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
उन्होंने कहा कि राष्ट्र रक्षा हेतु आपके द्वारा दिया गया बलिदान सदैव हम सभी को राष्ट्र सेवा के लिए प्रेरित करता रहेगा।