Jammu-Kashmir: जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में आज कोहरे की घनी परत छाई रही, जिससे सामान्य जनजीवन प्रभावित हो गया। घने कोहरे की वजह से सुबह सड़कों पर यातायात सामान्य से कम रहा। वहीं विजिबिलिटी कम होने की वजह से गाड़ियों की रफ्तार भी काफी धीमी रही।
मौसम विभाग के मुताबिक श्रीनगर में सुबह साढ़े आठ बजे कोहरे की वजह से विजिबिलिटी 91 मीटर थी। इसके अलावा विजिबिलिटी कम होने से दिल्ली से श्रीनगर आने वाली कुछ उड़ानों में भी देरी हुई। इसके साथ ही सुबह साढ़े आठ बजे दिल्ली में पालम के आसपास विजिबिलिटी शून्य थी।
स्थानीय लोगों का कहना है कि “दिक्कत तो बहुत थी आज, एकदम बहुत ठंड थी, धुंध बहुत थी तो बहुत आराम से चलना पड़ा। हम बडगाम, ओमपुरा से आए हैं, लेकिन जहां हमें 20 मिनट लगते थे वहां एक घंटा लगा इतनी धुंध थी सवेरे। तो इसलिए आराम से चलना पड़ा, ठंड भी बहुत है, मौसम बहुत ठंडा है और कोहरा बहुत घना है।