PM Modi: प्रधानमंत्र इस दिन केरल में जन सम्मेलन को करेंगे संबोधित

PM Modi: केरल के त्रिशूर शहर में भारतीय जनता पार्टी का बहुप्रतीक्षित जन सम्मेलन अब दो जनवरी के बजाए तीन जनवरी को होगा। इस जन सम्मेलन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संबोधित करेंगे। इस सम्मेलन में दो लाख महिलाओं के हिस्सा लेने की उम्मीद है। प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष के. सुरेंद्रन ने मंगलवार को बताया कि दो जनवरी को होने वाले इस कार्यक्रम को स्थगित करने का फैसला प्रधानमंत्री की सुविधा को ध्यान में रखते हुए किया गया है।

सुरेंद्रन ने कहा कि पीएम मोदी तीन जनवरी को त्रिशूर के थेक्किनकुडू मैदान में ‘‘श्रीश्री शक्ति मोदिक ओप्पम’’ नाम से होने वाले सम्मेलन के दौरान दो लाख से ज्यादा महिलाओं को संबोधित करेंगे। बीजेपी की केरल इकाई ने इस सम्मेलन का आयोजन संसद से महिला आरक्षण विधेयक को सफलतापूर्वक पारित कराने के लिए पीएम मोदी को बधाई देने के मकसद से किया गया है।

पार्टी सूत्रों ने कहा कि विधेयक के ऐतिहासिक रूप से पारित होने के बाद ये न केवल राज्य स्तर पर बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी तरह का पहला आयोजन होगा। इस कार्यक्रम में आंगनवाड़ी शिक्षक, आशा कार्यकर्ता, उद्यमी, मनरेगा, सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यकर्ता सहित अलग-अलग पृष्ठभूमि से जुड़़ी महिलाएं हिस्सा लेंगी।

बीजेपी ने दावा किया है कि दक्षिणी राज्य में किसी भी दूसरे राजनैतिक दल ने कभी भी महिलाओं की इतनी बड़ी सभा आयोजित नहीं की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *