Mumbai: बॉलीवुड डांसर और अभिनेत्री नोरा फतेही ने अपनी अपकमिंग एक्शन फिल्म ‘क्रैक’ की शूटिंग पूरी कर ली है। इस बात की जानकारी खुद नोरा की तरफ से दी गई। विद्युत जामवाल की ये फिल्म मुंबई के स्लम में रहने वाले एक युवक की कहानी है।
‘क्रैक’ का निर्देशन ‘आशिक बनाया आपने’ और ‘टेबल नंबर 21’ फेम आदित्य दत्त ने किया है, यह फिल्म 23 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। नोरा ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर रैप-अप शूट की कई तस्वीरें शेयर की हैं।
फोटोज शेयर करते हुए नोरा फतेही ने कैप्शन में लिखा, “क्रैक की शूटिंग खत्म। पूरी टीम के साथ मेरा अनुभव बहुत ही खास रहा। मुझे लीड रोल में लेने के लिए आदित्य दत्त, विद्युत जामवाल और पूरी टीम को शुक्रिया। मैंने सेट पर बहुत कुछ सीखा है और मैं दुनिया के इस फिल्म के देखने का बेसब्री से इंतजार कर रही हूं। फिल्म 23 फरवरी 2024 को रिलीज हो रही है।”
नोरा इससे पहले ‘बाटला हाउस’, ‘स्ट्रीट डांसर थ्रीडी’ और ‘भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। ‘क्रैक’ में अर्जुन रामपाल और एमी जैक्सन भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। फिल्म को जामवाल के प्रोडक्शन बैनर एक्शन हीरो फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है।