Dunki: अभिनेता शाहरुख खान का एक फैन क्लब 21 दिसंबर को मुंबई के गेयटी सिनेमा में फिल्म “डंकी” की रिलीज के दिन सुबह का शो आयोजित करेगा।
शाहरुख खान के सबसे बडे फैन क्लब के रूप में पहचाने जाने वाले एसआरके यूनिवर्स ने रविवार को कहा कि उसने राजकुमार हिरानी निर्देशित फिल्म के लिए थिएटर में पहला शो सुबह पांच बजकर 55 मिनट पर रखने की योजना बनाई है। फैन क्लब ने अपने आधिकारिक एक्स पेज पर जानकारी दी।
एसआरके यूनिवर्स फैन क्लब के मुताबिक सुबह पांच बजकर 55 मिनट वाला शो इस सिनेमा हॉल में पहली बार रखा जा रहा है। इससे पहले फैन क्लब ने गेयटी सिनेमा में “पठान” के लिए सुबह नौ बजे का पहला शो आयोजित किया था। इसके अलावा फिल्म “जवान” के लिए सुबह छह बजे का पहला शो आयोजित किया गया था।
फिल्म “डंकी” एक कॉमेडी-ड्रामा फिल्म है जो ‘डंकी फ्लाइट’ नाम की अवैध इमिग्रेशन पर बनी है। इस फिल्म में तापसी पन्नू, विक्की कौशल, बोमन ईरानी, विक्रम कोचर और अनिल ग्रोवर भी नजर आएंगे।