Dehradun: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तरकाशी में सिलक्यारा सुरंग में 17 दिनों तक फंसे श्रमिकों को दिखाया गया धैर्य हमेशा सभी को प्रेरित करेगा। सिल्कयारा बचाव मिशन की सफलता का जश्न मनाने के लिए देहरादून में एक कार्यक्रम का आयोजन हुआ था जिसमें सीएम पुष्कर सिंह धामी ने शिरकत की थी।
इस दौरान सीएम धामी ने सुरंग से 41 श्रमिकों को निकालने में शामिल केंद्र और राज्य सरकारों की एजेंसियों की सराहना की। श्रमिकों के लिए आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा, “इस कठिन समय में श्रमिकों की तरफ से दिखाया गया धैर्य हम सभी को हमेशा प्रेरित करता रहेगा।”
धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर दिन उनसे बचाव अभियान के बारे में अपडेट लेते रहे और ऑपरेशन के लिए आवश्यक उपकरणों और सहायता को जल्द से जल्द मुहैया कराया।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि जिन्हें 17 दिन बाद सुरक्षित निकाला गया वो वास्तव में बहुत ही कठिन था और इस मुश्किल घड़ी में हमारे श्रमिक भाईयों ने जो धैर्य, साहस औऱ अंदर से हम सबको लगातार उत्साह देने का काम, लगातार अपनी हिम्मत के साथ हमारी हिम्मत बंधाने का काम किया। वास्तव में उसकी जितनी भी प्रशंसा की जाए वो कम है, साथ ही प्रधानमंत्री जी लगातार रोज पूरे ऑपरेशन के बारे में रोज पूछते थे प्रतिदिन फोन करते थे।
उन्होंने कहा कि मैं सभी भाईयों और बहनों से कहना चाहता हूं कि आप सबके कारण से एक बेहतर और समृद्ध भारत की जो नींव है वह तैयार हो रही है या मैं कहूं कि दूसरे अर्थों में दूसरे शब्दों में और सच्चे रूप में भारत के राष्ट्र निर्माता हैं। श्रमेव जयते के मंत्र को ध्यान में रखकर हमारी केंद्र औऱ राज्य की सरकार प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हमारे श्रमिक भाईयों के लिए हर संभव प्रयास कर रही है औऱ उनके कल्याण के लिए निरंतर कार्य कर रही है।”