Supreme Court: निष्कासन के खिलाफ मोइत्रा की याचिका पर सुनवाई अगले साल तक स्थगित

Supreme Court: सुप्रीम कोर्ट ने लोकसभा से अपने निष्कासन को चुनौती देने वाली तृणमूल कांग्रेस की नेता महुआ मोइत्रा की याचिका पर सुनवाई अगले साल तीन जनवरी तक के लिए स्थगित कर दी।

लोकसभा में आचार समिति की रिपोर्ट को मंजूर किए जाने के बाद गत सोमवार को टीएमसी नेता को सदन से निष्कासित कर दिया गया, इसके विरोध में मोइत्रा ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है।

इस रिपोर्ट में मोइत्रा को ‘पैसे लेकर सवाल पूछने’ के मामले में ‘अनैतिक एवं अशोभनीय आचरण’ का जिम्मेदार ठहराया गया था।

मामले की सुनवाई शुरु होते ही जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टिस एस.वी.एन. भट्टी की बेंच ने मोइत्रा की ओर से पेश हुए वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक सिंघवी को बताया कि उन्होंने मामले की फाइल नहीं देखी है और बेंच सर्दियों की छुट्टियों के बाद इस पर सुनवाई करना चाहती है जो तीन जनवरी को समाप्त होंगी।

संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने आठ दिसंबर को हंगामेदार चर्चा के बाद लोकसभा में मोइत्रा के निष्कासन का प्रस्ताव पेश किया था जिसे सदन ने ध्वनिमत से मंजूरी दे दी। चर्चा में मोइत्रा को खुद का पक्ष रखने का मौका नहीं मिला था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *