New Delhi: कांग्रेस सांसद साहू पर आईटी छापे को लेकर पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए तंज कसा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि जब आपके पास कांग्रेस हो तो ‘मनी हीस्ट’ फिक्शन की जरूरत किसे है।
उन्होंने लिखा कि “भारत में, ‘मनी हीस्ट’ कहानी की जरूरत किसे है, जब आपके पास कांग्रेस पार्टी है, जिसकी डकैतियां 70 साल सेे मशहूर हैं और गिनती जारी हैं! कांग्रेस प्रस्तुत करती है मनी हीस्ट!”
कांग्रेस सांसद धीरज प्रसाद साहू से जुड़ी संपत्तियों पर आयकर छापे में अब तक 350 करोड़ से ज्यादा रुपये बरामद किए गए हैं।