New Delhi: सुरक्षा चुनौतियों से निपटने के लिए सीडीएस अनिल चौहान का बयान

New Delhi: एक विमानन प्रदर्शनी को संबोधित करते हुए आला सैन्य अधिकारी ने देश के सामने आने वाली किसी भी संभावित सुरक्षा चुनौती से निपटने में भविष्य की प्रौद्योगिकियों को विकसित करने की जरूरत पर जोर दिया। जनरल चौहान ने कहा कि एयरोस्पेस सेक्टर की प्रमुख सरकारी कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) देश की सैन्य तैयारी को मजबूत करने में नई वैमानिकी और हार्डवेयर पेश करने में सबसे आगे है।

सीडीएस जनरल अनिल चौहान ने कहा कि मानवयुक्त और मानवरहित सैन्य संपत्तियों को जोड़ना भविष्य के युद्ध की तैयारी के लिए नई पीढ़ी की वैमानिकी में एक प्रमुख पहलू होगा और भारत इस दिशा में मिलकर कोशिश कर रहा है।

चौहान राष्ट्रीय राजधानी में एचएएल द्वारा आयोजित ‘‘एवियॉनिक्स एक्स्पो 2023’ को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि ‘‘हम सभी बदलाव के दौर से गुजर रहे हैं। यह न केवल भू-राजनीतिक परिवर्तन बल्कि भू-आर्थिक और प्रौद्योगिकीय बदलाव भी हैं। ये जरूरी है कि आधुनिक सेनाएं भविष्य के संघर्षों के लिए तैयारी करने के साथ ही लड़ने के लिए तैयार रहें।’’

जनरल चौहान ने कहा कि ” भविष्य की सुरक्षा चुनौतियों के लिए तैयारी करने के वास्ते मानवयुक्त और मानवरहित संपत्तियों को जोड़ना अहम होगा। हमारे देश ने ‘आत्मनिर्भरता’ पहल के तहत एयरोस्पेस और रक्षा क्षमताओं को मजबूत करने के लिए बड़ी संख्या में कदम उठाए हैं। हम अपनी तैयारी और नई क्षमताओं को बढ़ावा दे रहे हैं और एवियोनिक्स के सेक्टर में कुछ अभूतपूर्व तरक्की कर रहे हैं। एचएएल इस दिशा में है। इस सेक्टर में हमारे देश के किए गए बदलाव सबसे आगे हैं।”

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *