Sports: भारतीय क्रिकेट टीम आज बेंगलुरु एयरपोर्ट से दक्षिण अफ्रीका के लिए रवाना हो गई।
तीन मैचों की टी20 सीरीज 10 दिसंबर से शुरू होगी, इसके बाद 17 दिसंबर से जोहानिसबर्ग में तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी।
सूर्यकुमार यादव टी20 सीरीज में टीम इंडिया की कमान संभालेंगे जबकि के. एल. राहुल वनडे सीरीज में टीम की कप्तानी करेंगे।
बी. साई सुदर्शन और रिंकू सिंह को पहली बार भारतीय वनडे टीम में जगह मिली है।