Chennai: कमजोर पड़ा चक्रवात मिचौंग तूफान, अगले छह घंटे रहने वाले है ऐसे

Chennai: चक्रवात मिचौंग खम्मम से करीब 50 किलोमीटर पूर्व से उत्तर पूर्व, गन्नावरम से 110 किमी उत्तर से उत्तर पूर्व और जगदलपुर से 250 किलोमीटर दक्षिण में है।

इस बीच मौजूदा हालात को देखते हुए मौसम विभाग ने विशाखापट्टनम, विजयनगरम, अल्लूरी सीतारमा राजू, अनाकापल्ली, काकीनाडा, कोनसीमा और एलुरु जिले में 64.5 मिमी. से 115.5 मिमी. तक भारी बारिश की आशंका जताई है। वहीं राज्य के कई हिस्सों में अब भी बादल छाए हुए हैं।

मौसम विभाग का कहना है कि आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों में तबाही मचाने वाला गंभीर चक्रवाती तूफान मिचौंग अब कमजोर होकर निम्न दबाव में बदल गया है और उत्तर की ओर बढ़ रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक चक्रवात मिचौंग के उत्तर की ओर बढ़ने और अगले छह घंटों में कमजोर होकर निम्न दवाब में बदलने की उम्मीद है।

अधिकारी ने बताया कि चक्रवात मिचौंग पिछले छह घंटों में सुबह साढ़े पांच बजे तक 11 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आगे बढ़ा और इसका केंद्र पूर्वोत्तर तेलंगाना, उससे सटे दक्षिण छत्तीसगढ़, दक्षिण ओडिशा और तटीय आंध्र प्रदेश रहा।

अमरावती मौसम विज्ञान केंद्र की प्रमुख स्टेला किरण ने पीटीआई वीडियो से कहा कि मध्य तटीय आंध्र प्रदेश पर चक्रवाती तूफान मिचौंग पिछले छह घंटों के दौरान 11 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार के साथ उत्तर की ओर बढ़ गया और दबाव के रूप में कमजोर पड़ गया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *