Chhattisgarh: 90 सदस्यों वाली छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में वोटों की गिनती जारी है। मतगणना को देखते हुए सुरक्षाकर्मी राज्य के 33 जिलों में मतगणना केंद्रों पर कड़ी निगरानी रख रहे हैं। राज्य मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि उन्हें शुरू से ही उम्मीद थी कि नतीजे उम्मीद के मुताबिक होंगे और राज्य में कांग्रेस की सरकार बनेगी।
बीजेपी प्रत्याशी प्रबोध मिंज ने कहा कि छत्तीसगढ़ चुनाव में बीजेपी 100 फीसदी जीत रही है और बीजेपी की सरकार बनने जा रही है। उन्होंने कहा कि यहां सड़क कनेक्टिविटी और पानी जैसी कई समस्याएं हैं। छत्तीसगढ़ में चुनाव सात और 17 नवंबर को दो चरणों में हुए थे। मतदाता 76.31 फीसदी रहा, जो 2018 के चुनावों में दर्ज 76.88 फीसदी से थोड़ा कम था।
अंबिकापुर निर्वाचन क्षेत्र में बीजेपी ने उप-मुख्यमंत्री टी. एस. सिंह देव के खिलाफ एक नया चेहरा राजेश अग्रवाल को मैदान में उतारा। राजेश अग्रवाल 2018 में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए थे। दूसरे प्रमुख लोगों में कांग्रेस उम्मीदवार ताम्रध्वज साहू दुर्ग ग्रामीण निर्वाचन क्षेत्र से, रवींद्र चौबे साजा से और कवासी लखमा कोंटा से, छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष चरण दास महंत सक्ती से चुनावी मैदान में हैं।
बीजेपी से रमन सिंह के अलावा दूसरे प्रमुख उम्मीदवारों में बीजेपी सांसद अरुण साव लोरमी निर्वाचन क्षेत्र से, विपक्षी नेता नारायण चंदेल जांजगीर-चांपा से, केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह भरतपुर-सोनहत से, सांसद गोमती साई पत्थलगांव से, पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल रायपुर दक्षिण से, अजय चंद्राकर कुरूद से और पुन्नूलाल मोहिले मुंगेली से चुनाव मैदान में हैं।
बीजेपी उम्मीदवार प्रबोध मिंज ने कहा कि “हम तो 100 फीसदी चुनाव जीत रहे हैं, सरकार बन रही है। ये बौखलाहट है, अभी सरकार में तो यही बैठे हैं भूपेश बघेल और कांग्रेस के लोग। ये दबाव बना रहे हैं चुनाव को प्रभावित करने का। बहुत सारी जरूरतें हैं, काम अभी कुछ हुए ही नहीं हैं, ग्रामीण क्षेत्र में लोगों पर रोड कनेक्टिविटी नहीं है, लोगों के पास पानी की दिक्कत है,
उन्होंने कहा कि जनजातीय जनसंख्या बहुत है और जनजातीय लोगों के साथ पहाड़ों में कई तरह की परिस्थितियां हैं, जंगलों में हैं, कहीं रास्तों के अभाव हैं, कहीं पानी का अभाव है, स्कूल बहुत दूर हैं। तो समस्याएं तो बहुत हैं। चाहे किसानों का हो, युवाओं का हो, महिलाओं का हो हर क्षेत्र में काम करने की जरूरत है।”