UP News: उत्तर प्रदेश का आध्यात्मिक शहर वाराणसी घने कोहरे की चादर में लिपटा रहा, जिससे विजिबिलिटी बहुत कम हो गई। वाराणसी में सुबह का तापमान 20 डिग्री तक गिर गया और वाहन चला रहे लोगों को घने कोहरे की वजह से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा, तो प्रयागराज में भी सुबह के वक्त घना कोहरा छाया रहा।
घने कोहरे की वजह से कई बसें और ट्रेन सेवाएं बाधित रहीं, प्रयागराज में सुबह का तापमान 19 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया। शहर के एक लोकल बस कंडक्टर ने कहा कि घने कोहरे की वजह से अगले कुछ दिनों तक बसें देर से ही चलेंगी, आज राज्य के कई दूसरे शहरों में भी मौसम का यही हाल रहा।
शौर्य प्रताप सिंह, निवासी “जैसे आज मैं खुद निकला था काम से तो मैंने देखा की बहुत कोहरा है जैसे आप रिंग रोड की तरफ जाएंगे तो आपको दिखेगा बहुत कोहरा है।बिल्कुल ही विजिबिलिटी नहीं है मतलब 10 प्रतिशत कोहरा है।” ऑटो चालको का कहना है कि “आज ढेर सारी ओस जैसा लग रहा है। चलाने में लाइट फोकस मारना पड़ रहा है। आज कुछ ज्यादा ही ठंडा लग रहा है। लाइट जलाकर चला रहे है सामने कुछ दिख ही नहीं रहा है। 200 मीटर पहले से ही कुछ दिख ही नहीं रहा है बताइए इतना ज्यादा कोहरा पड़ रहा है। अब रोज-रोज कोहरे में ज्यादा हो गया कि बसे लेट आ रही है। यात्रियों के अवागमन भी कम हो गया है और जिनको काम है वहीं घर से निकल रहे है।”