Ayodhya: अयोध्या में भव्य राम मंदिर के निर्माण के साथ ही श्री राम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के उद्घाटन की तैयारी चल रही है।
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री जयोतिरादित्य सिंधिया, नागरिक उड्डयन राजय मंत्री जनरल वी. के. सिंह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एयरपोर्ट पर तैयारियों का निरीक्षण करेंगे।
अयोध्या में बना ये नया इंटरनेशनल एयरपोर्ट न केवल पर्यटन को आसान बनाएगा बल्कि शहर में आकर्षण भी बढ़ाएगा। राम मंदिर के प्रधान पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने कहा कि इंटरनेशनल एयरपोर्ट के निर्माण से अयोध्या का पर्यटन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहुंचेगा।
प्रधान पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने कहा कि “एयरपोर्ट की बहुत आवश्यकता रही क्योंकि बाहरी नगरी को मुख्यमंत्री जी द्वारा जिस रूप से विकसित किया जा रहा है और इसका जो विश्व पर्यटन पर, विश्व स्तर पर ले जाना है कि जो ये नगरी है विश्व पर्यटन नगरी के रूप में दिखाई दे। तो ये एयरपोर्ट बहुत जरूरी है। जिसका निरीक्षण करेंगे और कुछ ही दिनों के बाद इसका संचालन भी हो जाएगा। इसलिए अयोध्या का लोग बहुत प्रसन्न हैं।”
उन्होंने कहा कि “एयरपोर्ट होना ही चाहिए क्योंकि राम जी पुष्पक विमान से लंका से वापस आए थे। राम भक्त भी जब उस पुष्पक विमान से बैठ-बैठ कर आएंगे, तो देवी, देवता और राम भक्तों के आने का उत्साह और भी दोगुना हो जाएगा। इस एयरपोर्ट के माध्यम से देश और दुनिया में रहने वाले सभी सनातनी कनेक्ट होंगे, जुड़ेंगे और आने में सुविधा इसके साथ साथ हर व्यक्ति का राम जी तक पहुंचने का जो प्रयास है उसमें चार चांद लगेगा।”