Lucknow: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज सिल्कयारा सुरंग से बचाए गए श्रमिकों से मुलाकात की।
41 श्रमिकों में से आठ उत्तर प्रदेश के हैं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्रमिकों से बात की और उन्हें उपहार देकर सम्मानित किया।
उत्तरकाशी की सिल्कयारा सुरंग का एक हिस्सा ढह जाने के बाद इसके अंदर फंसे 41 श्रमिकों को 17 दिनों के बड़े ऑपरेशन के बाद मंगलवार को बचाया गया।
सीएम योगी ने कहा कि “केंद्र और उत्तराखण्ड सरकार के अथक प्रयासों का ही परिणाम है कि सभी श्रमिक जन सुरक्षित अपने परिजनों के साथ हैं। प्रदेश वासियों की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हार्दिक आभार और उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का हृदय से धन्यवाद”