Uttar Pradesh: गाजियाबाद में डीपफेक के जरिए 74 हजार रुपये की ठगी

Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में डीपफेक के जरिए 76 साल के एक व्यक्ति से 74 हजार रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। साइबर क्रीमिनल ने एक रिटायर्ड आईपीएस की डीपफेक छवि का इस्तेमाल करके बुजुर्ग से जबरन वसूली की है। इससे बुजुर्ग इतने परेशान हो गए कि वो आत्महत्या की कगार पर पहुंच गए थे।

मामले में गाजियाबाद पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, उत्पीड़न एक महीने पहले शुरू हुआ जब 76 वर्षीय अरविंद शर्मा ने एक एंड्रॉइड फोन खरीदा और अपना फेसबुक प्रोफाइल बनाया।

पुलिस ने कहा कि शर्मा को 20 अक्टूबर को ऐप पर एक वीडियो कॉल मिली जिसका उन्होंने जवाब दिया, कॉल के दूसरी तरफ एक नग्न महिला थी। पुलिस ने कहा कि शर्मा ने कॉल खत्म कर दी लेकिन उसकी परेशानी वहीं से शुरू हुई।

शर्मा डर गए और आरोपी के बताए खाते में 24 हजार रुपये जमा करा दिए। बाद में उन्होंने 50,000 रुपये उधार लेकर भेजे, इसके बाद भी उनसे पैसों की मांग की जाती रही। बदनामी के डर से और अधिक पैसों का इंतजाम न कर पाने के डर से बुजुर्ग आत्महत्या की कगार पर पहुंच गए थे।

आख़िरकार उसने अपने परिवार को पूरी बात बताई और फिर परिवार ने पुलिस से संपर्क किया, शिकायत के आधार पर पुलिस ने 21 नवंबर को एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की। गाजियाबाद पुलिस ने मामले में मेटा से भी सहायता मांगी है और डीपफेक वीडियो को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा है।

एसीपी अभिषेक श्रीवास्तव का कहना है कि “वादिया मोनिका शर्मा जी के द्वारा एक सूचना प्राप्त हुई कि उनके पिता के साथ कुछ लोगों के द्वारा वीडियो कॉल करते हुए पुलिस अधिकारी बनकर धमकाया गया। तथा उनसे 74 हजार रुपयों का हस्तांतरण करा लिया गया। उक्त के संदर्भ में तत्काल ही तहरीर प्राप्त करके सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है। घटना के अनावरण हेतु टीम गठित की गई है। इसमें साइबर सेल का भी सहयोग लिया जा रहा है। शीघ्र ही घटना का अनावरण किया जाएगा।”

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *