Politics: बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने दिल्ली जल बोर्ड कार्यालय (डीजेबी) के बाहर प्रदर्शन करते हुए कहा कि आप सरकार टेंडर जारी करने में भ्रष्टाचार कर रही है।
पार्टी कार्यकर्ताओं ने कहा कि डीजेबी अपने सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट को अपग्रेड करने के लिए फर्जी टेंडर देकर घोटाला कर रही है। दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि डीजेबी का घोटाला शराब घोटाले से भी बड़ा है, जिसमें उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया सहित आप नेताओं को जेल की हवा खानी पड़ी है।
उन्होंने कहा कि डीजेबी में ऐसे कई उदाहरण हैं जहां टेंडर जारी किए गए, भुगतान किया गया, लेकिन कोई काम नहीं किया गया। आरोपों पर आम आदमी पार्टी की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी। सचदेवा ने कहा कि बीजेपी कार्यकर्ता डीजेबी के भ्रष्टाचार को उजागर करने के लिए दिल्ली के हर घर तक जाएंगे।
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि “यह जल बोर्ड का जो कार्यालय है ना इसका नाम है वरुणालय। ये वरुणालय नहीं है ये भ्रष्टालय है। भ्रष्टाचार का अड़्डा है। जब हम शराब नीति घोटाले की बात करते थे अरविंद केजरीवाल कहते थे कोई घोटाला नहीं हुआ। आज उनके मंत्री जेल में है उनके सांसद जेल में हैं, घोटाला पकड़ा गया है। ये जो जलबोर्ड है इसका घोटाला शराब के घोटाले से बड़ा घोटाला है। टेंडर प्रकिया दोषपूर्ण। एक कंपनी को फायद पहुंचाने की कोशिश करते हैं।
उन्होंने कहा कि हैदराबाद की कंपनी, शराब घोटाले में भी हैदराबाद की कंपनी। टेंडर में ऐसी क्लॉज डाले कि एक ही कंपनी आ पाए। वो पात्रता पूरी नहीं करते हैं तो भी उसको देते हैं। दो-दो सालों से पेमेंट दे दी ठेकेदारों को काम हुआ नहीं लेकिन पेंमेंट चली गई। ऐसे हजारों दस्तावेज हैं हमारे पास और हमने माननीय राज्यपाल से मांग की है सीबीआई जांच की जाए जो भी दोषी हो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए।”