Uttarkashi: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने टनल से निकाले गए मजदूरों के लिए एक-एक लाख रुपये की सहायता राशि की घोषणा की और कहा कि सरकार सुरंग से निकाले गए मजदूरों की पूरी मदद करेगी, मुख्यमंत्री ने
उन्होंने कहा कि एनएचआईडीसीएल से मजदूरों के 10-15 या 30 दिन के वेतन की भी मांग करेगी, जिससे मजदू घर जा सकें और परिवार के साथ समय बिता सकें।
पुष्कर सिंह धामी ने पुष्टि करते हुए कहा कि सभी मजदूर स्वास्थ्य हैं, उन्होंने कहा कि डॉक्टरों के सुझाव के मुताबिक अगला कदम उठाया जाएगा।
सीएम ने बचाव अभियान में शामिल सभी लोगों, कर्मचारियों, वैज्ञानिकों, सरकारी एजेंसियों, मीडिया कर्मियों और पीएम मोदी को भी धन्यवाद दिया।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि “हमने सभी श्रमिक भाइयों के लिए उत्तराखंड राज्य की तरफ से एक-एक लाख रुपये के कल हम उनको चेक सौंपेंगे और भी उन्हें जो सहायता होगी वो करेंगे। एनएचआईडीसीएल जिसमें वो सभी लोग काम करते हैं उनको भी हम गुजारिश करेंगे कि इन 41 श्रमिक भाइयों को 15-20 दिन या एक महीने के लिए वेतन उनको घर जाने के लिए और रहने की अनुमति दे दें।ये सब लोगों ने तय किया था कि जो सबसे छोटे होंगे उनको सबसे पहले निकाला जाएगा और जो टीम लीडर है वो पांच लोग सबसे अंत में निकले।”
उन्होंने कहा कि “अभी वह सारे के सारे एक अलग वातावरण से बाहर आए हैं तो अभी जो डॉक्टरों की सलाह होगी उसके आधार पर ही हम लोग काम करेंगे। उसके बाद उनको घर भेजना होगा या जो भी करना होगा, पहले मेडिकल निगरानी में उनको रखा जाएगा, उनकी मॉनिटरिंग की जाएगी उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। कोई गंभीर नहीं है, सभी सुरक्षित हैं।”
सीएम धामी ने बताया कि “इस पूरे अभियान में लगे हुए सभी कर्मचारियों को, सभी विशेषज्ञों को, सभी हमारे वैज्ञानिकों को, सभी भारत सरकार की संस्थाओं को और एक-एक व्यक्ति जो मीडिया से भी थे उन सभी को मैं धन्यवाद करता हूं कि इस बहुत ही कठिन और चुनौतीपूर्ण काम को सभी लोगों ने अपना सहयोग प्रदान किया और बहुत चुनौतीपूर्ण काम होते हुए भी, सुहब-शाम हमारे प्रधानमंत्री आदरणीय मोदी जी लगातार इस रेस्क्यू अभियान की हमसे, सभी लोगों से जानकारी लेते थे, लगातार अपना जो सहयोग देना था, जो उनका संबल था और उनका जो एक सहयोग और हम लोगों को जो भरोसा था और जो उन्होंने मुझे व्यक्तिगत रूप से काम भी दिया हुआ था कि किसी भी तरीके से इन सबको बाहर निकालना है।”