New Delhi: सिल्क्यारा सुरंग ऑपरेशन को लेकर मनोज तिवारी ने बचाव एजेंसियों की सराहना की

New Delhi: उत्तरकाशी में सिल्क्यारा सुरंग में फंसे 41 मजदूरों को सफलतापूर्वक बाहर निकाले जाने के बाद बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने बचाव एजेंसियों की सराहना की।

तिवारी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में कहा कि “मैं दिल्ली के सभी लोगों के साथ यह अच्छी खबर साझा करना चाहता हूं कि सभी 41 मजदूरों को सुरंग से सुरक्षित बचा लिया गया है। हम सभी बचावकर्ताओं को धन्यवाद देते हैं।”

बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि “मैं अपनी दिल्ली के सभी लोगों को ये खुशखबरी देना चाहता हूं, वैसे आप देख ही रहे होंगे लेकिन इस पल जब मैं चौखंडी वार्ड में हूं और यहां के लोगों के साथ थोड़ी देर बैठने आया, तभी पता चला कि उत्तराखंड के टनल में फंसे 41 मजदूर जो थे, वो 41 के 41 सुरक्षित निकाल दिये गए। और हम सब धन्यवाद करते हैं.

उन्होंने कहा कि वहां जो रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे हुए हर सदस्य का, वो चाहे किसी एजेंसी का हो, एनडीआरएफ का हो या फिर किसी एजेंसी के हों। जिस तरह से 17 दिनों में हमारे देश के इन…, वो भी एक सिपाही हैं। हमारे देश के ऐसे जांबाज हैं, जो असंभव सा दिखने वाला कार्य भी आज संभव कर दिए और हम लोगों को एक ये भी महसूस हो रहा है, एक बार फिर से कि नरेंद्र मोदी जी आपके रहते, हमारे देश का हर व्यक्ति सुरक्षित है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *