Rajasthan: राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग हो रही है, सुबह सात बजे से मतदान जारी है, इस बीच कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने भी मतदान किया.
कांग्रेस नेता और राजस्थान के पूर्व उप-मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने राजस्थान विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत को लेकर आश्वस्त दिखे, उन्होंने कहा कि इस बार विपक्ष तो चुनाव में दिखा ही नहीं।
जयपुर में सचिन पायलट ने कहा कि “बीजेपी यहां बेनकाब हो गई है और यहां विपक्ष नहीं दिख रहा है। मुझे यकीन है कि कांग्रेस को राजस्थान में सरकार बनाने का फिर से मौका मिलेगा।”
पूर्व उप-मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा कि “आज बड़ा महत्वपूर्ण दिन है आज राजस्थान के तमाम लोग अपनी नई सरकार का चुनाव करेंगे। मैं समझता हूं कि लोग बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेंगे और मतदान के इस महत्वपूर्ण दिन में अपने मत का प्रयोग करेंगे और इस बार रिवाज बदलेगा क्योंकि लोग चाहते हैं कि एक बार फिर से कांग्रेस को सेवा का मौका दें।
उन्होंने कहा कि देशभर में कांग्रेस का जो काम हुआ है सरकार बनाई है हमने कर्नाटक में, हिमाचल में, उसका हमें पॉजिटिव इम्पेक्ट पड़ रहा है और बीजेपी भी एक्सपोज हो चुकी है और यहां तो विपक्ष दिखा ही नहीं इसलिए मुझे पूरा आश्वासन है जनता का रिस्पॉन्स मैंने देखा है कि कांग्रेस पार्टी को यहां दोबारा से मौका मिलेगा।”