Rajasthan: राजस्थान के बारां जिले के महात्मा गांधी स्कूल में बने मतदान केंद्र को मंडप की तरह सजाया गया है।
राज्य भर में 200 विधानसभा क्षेत्रों में से 199 सीटों पर मतदान सुबह सात बजे से शुरू हो चुका है।
बारां शहर के स्टेशन रोड पर मतदान केंद्र का एक “मॉडल बूथ” की तरह तैयार किया गया है, बूथ को फूलों और लाइट्स से सजाया गया है।
राजस्थान में कुल 200 विधानसभा सीटें हैं लेकिन मतदान 199 सीटों पर होगा क्योंकि श्रीगंगानगर जिले की करणपुर सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार गुरमीत सिंह कूनर के निधन के बाद चुनाव स्थगित कर दिया गया है। 199 विधानसभा क्षेत्रों में 5,25,38,105 मतदाता हैं।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (सरदारपुरा), पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे (झालरापाटन), पूर्व उप-मुख्यमंत्री सचिन पायलट (टोंक), राज्य पीसीसी प्रमुख गोविंद सिंह डोटासरा (लछमनगढ़), आरएलपी संयोजक हनुमान बेनीवाल (खींवसर) कुछ प्रमुख चेहरे हैं राजस्थान के चुनावी मैदान में 1,862 उम्मीदवार हैं।
राज्य भर में 1.70 लाख से ज्यादा सुरक्षाकर्मी तैनात किये गए हैं। 70,000 राजस्थान पुलिस के जवान, 18,000 राजस्थान होम गार्ड, 2,000 राजस्थान बॉर्डर होम गार्ड, दूसरे राज्यों (उत्तर प्रदेश, गुजरात, हरियाणा, मध्य प्रदेश) के 15,000 होम गार्ड, 120 आरएसी कंपनियां की तैनाती की गई है।