Jhalawar: राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को मतदान जारी है। इस बीच झालावाड़ निर्वाचन क्षेत्र की रहने वाली रुखसार ने अपनी शादी के कुछ घंटे पहले अपना वोट डाला।
रुखसार नो बताया कि उनका आज दोपहर दो बजे निकाह है इसलिए उन्होंने जल्द आकर अपने मत का इस्तेमाल किया।
दुल्हन ने कहा कि “निकाह आज दोपहर दो बजे है। पहले वोट इसलिए डाला है क्योंकि फिर उसके बाद मुझे टाइम नहीं मिल पाएगा इसलिए में फटाफट से आई वोट डालने।
इसके साथ ही कहा कि डेमोक्रेसी है मेरा अधिकार है इसलिए मैंने अपने अधिकार का प्रयोग किया है और फटाफट इस अधिकार का प्रयोग करूं क्योंकि फिर पांच साल बाद ये मौका आएगा इसलिए मैं इस मौके को गंवाना नहीं चाहती।”