Uttarkashi: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सिल्कयारा सुरंग का दौरा किया और संचार माध्यमों के जरिए फंसे हुए मजदूरों से बात की।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बचाव अभियान चला रहे अधिकारियों से भी बातचीत की, उन्होंने ने ऑपरेशन की प्रगति और मजदूरों को बचाए जाने के बाद उनके इलाज की व्यवस्था का जायजा लिया।
सीएम धामी ने कहा कि उत्तरकाशी के सिलक्यारा में निर्माणाधीन टनल में फंसे श्रमिकों में से गब्बर सिंह नेगी एवं सबा अहमद से बात कर उनका कुशलक्षेम जाना और उन्हें सकुशल बाहर निकालने हेतु तीव्र गति से चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन से भी अवगत कराया। दोनों लोगों ने सभी श्रमिक भाइयों के स्वस्थ और सुरक्षित होने की जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि श्रमिक भाइयों को आदरणीय प्रधानमंत्री जी द्वारा निरंतर उनकी वस्तुस्थिति के बारे में जानकारी लेने एवं बचाव कार्यों की मॉनिटरिंग किए जाने के बारे में भी अवगत कराया। बचाव कार्य सही दिशा में संचालित है और शीघ्र ही सभी श्रमिक भाई सुरक्षित बाहर आकर अपने परिजनों के साथ होंगे।