Ahmedabad: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व कप के फाइनल मुकाबले का इंतजार पूरे देश को है। तो इस ऐतिहासिक मैच को शानदार बनाने के लिए मिराज सिनेमा ग्रुप ने अहमदाबाद और पूरे गुजरात में अपनी थियेटर की स्क्रीन पर मैच प्रसारित करने का फैसला किया है। जो कि भारतीय फैन के लिए किसी रोमांचित उपहार से कम नहीं है।
उत्साही दर्शकों के बीच बड़ी स्क्रीन पर मैच का आनंद लेने के लिए लोग बेकरार हैं, यह थियेटर स्क्रीन दोपहर एक बजे से शुरू होगी और मैच के भव्य समापन की भी गवाह बनेगी। मिराज सिनेमा ग्रुप पूरे मैच का एचडी क्वालिटी में सीधा प्रसारण करेगा।
थियेटर में क्रिकेट देखने के इस शानदार अनुभव को सभी के लिए उपलब्ध कराने के लिए टिकट की कीमतें सिर्फ 350 रुपये से 400 रुपये तक तय की गई हैं। ताकि हर क्षेत्र के भारतीय फैन्स इस रोमांचित अनुभव को ले सकें और सामुहिक तौर पर इस महामुकाबले का आनंद ले सकें।
सिनेमा प्रबंधक कुमार विक्रम ने बताया कि “यह गुजरात में हम मिराज सिनेमा में हम इसके राइट्स रखते हैं और हम ये अपनी बड़ी स्क्रीन, हमारी सारी बड़ी स्क्रीन पर ये रन होगा। आप कृष्णा नगर में, मिराज सिने प्राइड में देख सकते हैं। मिराज सिटी पर्ल्स में देख सकते हैं। अपना सूरत में थियेटर है वहां पर आप इसका एन्जॉय कर सकते हैं तो हम गुजरात में जितनी भी बड़ी स्क्रीन्स हैं सभी पर लाइव कर रहे हैं। आपको जैसा फीलिंग स्टेडियम पर आएगा वैसा ही फीलिंग आपको थियेटर में भी मिलेगा।”