Rajasthan: राजस्थान के भरतपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनावी रैली को संबोधित किया। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस जहां पर भी सत्ता में आती है वहां पर आतंकवादी, अपराधी और दंगाई बेलगाम हो जाते हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा “कांग्रेस तुष्टिकरण की राजनीति के लिए किसी भी हद तक जा सकती है चाहे इसमें आपका जीवन भी क्यों ना दांव पर लगा हो। कांग्रेस ने राजस्थान में महिलाओं के विश्वास को भी धोखा दिया है।” प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस स्वभाव से ही दलित विरोधी है।
उन्होंने कहा कि देश को पहला दलित मुख्य सूचना आयुक्त मिला उनका नाम है हीरालाल सामरिया। लेकिन कांग्रेस को एक दलित का अफसर बनना रास नहीं आया और इसके लिए जो मीटिंग रखी गई थी कांग्रेस ने उसका भी बायकॉट किया।
नरेंद्र मोदी ने कहा कि “दंगे, पत्थरबाजी, कर्फ्यू राजस्थान में यही सब चलता रहा है। कांग्रेस जहां जहां आती है, वहां वहां आतंकवादी, अपराधी और दंगाई बेलगाम हो जाते हैं। कांग्रेस के लिए तुष्टिकरण ही सबकुछ है। कांग्रेस तुष्टिकरण के लिए किसी भी हद तक जा सकती है चाहे इसमें आपका जीवन तक दांव पर क्यों ना लगाना पड़े। साथियों, कांग्रेस ने राजस्थान की महिलाओं के विश्वास को भी चकनाचूर कर दिया है।”
उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि “कांग्रेस के शासन में दलितों के खिलाफ दलितों के खिलाफ भी अत्याचार के नए रिकॉर्ड बन रहे हैं कांग्रेस स्वभाव से ही दलित विरोधी है मैं सबसे ताजा उदाहरण आपको देता हूं, अभी हाल में ही देश को पहला दलित मुख्य सूचना आयुक्त मिला, चीफ इन्फॉर्मेंशन कमिश्नर उनका नाम है हीरालाल सामरिया जी, ये दलित मां का बेटा हीरालाल ये आपके इसी डीग गांव के रहने वाले हैं ये डीग कुछ दिनों पहले हमारे भरतपुर जिले का हिस्सा हुआ करता था लेकिन दुर्भाग्य ये है कि कांग्रेस को इतने प्रतिभाशाली दलित अधिकारी की नियुक्ति भी पसंद नहीं आई। इसके लिए जो मीटिंग रखी गई थी उसका भी कांग्रेस ने बायकॉट किया। कांग्रेस एक दलित अफसर को ऊंचे पद पर पहुंचते हुए देख ही नहीं सकती। ”
बता दे कि 200 सीट वाली राजस्थान विधानसभा के लिए 25 नवंबर को मतदान होगा और वोटों की गिनती तीन दिसंबर को होगी।