New Delhi: राजधानी में एयर क्वालिटी इंडेक्स फिर ‘गंभीर’ कैटेगरी में

New Delhi: राष्ट्रीय राजधानी में आज एक्यूआई यानी एयर क्वालिटी इंडेक्स 450 दर्ज किया गया जो ‘गंभीर’ कैटेगरी में आता है, दिल्ली के लोगों को बढ़ते प्रदूषण स्तर की वजह से अपनी सेहत की चिंता सता रही है। शहर के कई इलाकों में एक्यूआई स्तर 400 से ज्यादा देखा गया।

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी में केंद्र के एयर पॉल्यूशन कंट्रोल प्लान ग्रैप को कड़ाई से लागू करने के लिए गुरुवार को छह सदस्यों की स्पेशल टास्क फोर्स बनाई है।

गोपालराय ने कहा कि एसटीएफ प्रदूषण नियंत्रण उपायों को लागू करने में शामिल सभी विभागों के साथ कोऑर्डिनेट करेगी और रोजाना सरकार को रिपोर्ट सौंपेगी।

इसके साथ ही स्थानीय निवासियों का कहना है कि “दीवाली के बाद तो ऐसा लग रहा है कि पॉल्यूशन और बढ़ गया है, हम डेली वॉक के लिए आते हैं तो आज पॉल्यूशन उससे भी ज्यादा,कहीं ज्यादा है, जैसे पार्क में कुछ लोग हमें कम ही दिखे हैं यहां पर। सांस लेने में काफी दिक्कत आ रही है, हम तो अभी यंग हैं, कोई ओल्ड ऐज भी नहीं है, बट फिर भी पॉल्यूशन में वॉक करते हुए बहुत ज्यादा दिक्कत हो रही है। आंखों में जलन और सांस लेने में दिक्कत है।”

लोगों का कहना है कि “क्रैकर्स करें हैं दीपावली पे, उसके चक्कर में वापस पॉल्यूशन इतना हो गया है कि सांस लेना दूभर होता जा रहा है।इससे खांसी, गला और जुकाम वगैरह का असर दिखाई देने लगा है।” इससे सभी को बहुत परेशानी हो रही है। खुली धूप नहीं निकल रही है, धुंधली-धुंधली धूप निकलती है और गले में खराश और लोगों को थोड़ा फीवर भी रहने लगा है, मौसम फीवर का है, जुकाम-खासी वगैरह, लोग काफी परेशान हो रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *