MP Polls: मध्य प्रदेश के दिमनी निर्वाचन क्षेत्र में वोटिंग के दौरान हुई झड़प में दो लोग घायल हो गये। इस निर्वाचन क्षेत्र से केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर चुनाव लड़ रहे हैं।
डीएसपी विजय भदौरिया ने बताया कि वोटरों को वोट देने से रोकने की कोशिशों को लेकर मिर्धान गांव के दो गुटों के बीच झड़प की सूचना मिली थी।
उन्होंने कहा कि कुछ चैनलों ने गलत खबरें चलाकर दावा किया कि गांव में गोलीबारी हुई और किसी को गोली लगी है। उनके मुताबिक गोली लगने की खबर गलत है और इलाके में पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं।
डीएसपी का कहना है कि मारपीट में लाठी-डंडों का इस्तेमाल किया गया, जिसमें अजय शर्मा और रामप्रताप शर्मा नाम के दो शख्स घायल हो गए, अधिकारी ने बताया कि झड़प में एक शख्स घायल हो गया जिसका इलाज चल रहा है।
डीएसपी विजय भदौरिया का कहना है कि “दिमानी में मतदान केंद्र 147, 148 संवेदनशील बूथ हैं। यहां बीएसएफ भी तैनात है। आज सुबह सूचना मिली थी कि दो पक्षों के बीच विवाद हो गया है और पथराव भी हुआ है। तत्काल पुलिस यहां पहुंची, उन्हें खदेड़ा गया। इसमें एक व्यक्ति के सिर में चोट आई, जिसे तत्काल इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। हाल फिलहाल में शांतिपूर्वक मतदान चल रहा है।”
पीड़ित ने बताया कि “सात-आठ लोगों ने मुझ पर हमला किया। दौड़कर मैंने अपनी जान बचाई। बच्चे उधर से डंडा लेकर आए, शासन उधर से भागकर आया।