Jaipur: राजस्थान विधानसभा चुनाव लिए बीजेपी ने आज अपना घोषणा पत्र जारी किया, बीजेपी के घोषणा पत्र में महिला सुरक्षा को अहम जगह दी गई है, पार्टी का ‘संकल्प पत्र’ जारी करते समय वरिष्ठ बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल भी मौजूद थे।
जे. पी. नड्डा ने कहा कि पार्टी बालिकाओं के लिए बचत बांड, हर जिले में ‘महिला थाना’ और हर पुलिस स्टेशन में ‘महिला डेस्क’ शुरू करेगी। इसके साथ ही कहा कि कांग्रेस सरकार में पेपर लीक और दूसरे कथित घोटालों की जांच के लिए स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (एसआईटी) का गठन किया जाएगा।
उन्होंने राजस्थान में भ्रष्टाचार, महिला सुरक्षा, कानून व्यवस्था, नौकरी भर्ती में घोटाला और गरीबी जैसे मुद्दों को लेकर गहलोत सरकार पर सवाल उठाए। जे. पी. नड्डा ने कहा कि “एक बहुत अहम घोषणा हम करते हैं कि हमारी सरकार आती है तो हम स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम एसआईटी बैठाएंगे और जो लोग पेपर लीक में और स्कैम में फर्टिलाइजर स्कैम से लेकर मिड-डे मिल के स्कैम में माइनिंग में पीएम आवास योजना में जल जीवन मिशन में जिन लोगों ने घोटाला किया है, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और ये सुनिश्चित किया जाएगा दोषियों को दंडित किया ये हमारी सरकार सुनिश्चित करेगी।”
उन्होंने कहा कि “बीजेपी और कांग्रेस में क्या अंतर है। इसको भी यहां साफ करना चाहता हूं। और जब मैं कांग्रेस पार्टी की बात करता हूं तो मैं यहां ये भी कहना चाहूंगा कि कांग्रेस पार्टी पांच बातों के लिए पांच सालों में जानी गई। पहला भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचार में नंबर एक। दूसरा बहन बेटियों और माताओं का अपमान, नारी सम्मान के साथ खिलवाड़ और महिलाओं के क्राइम में नंबर वन। किसानों का तिरस्कार, डिटेल में मैं बाद में आऊंगा लेकिन ये एकमात्र राज्य है जहां बिजली का दर सबसे महंगा और पेट्रोल और डीजल पर वेट सबसे ज्यादा। अगर मैं बात करूं युवाओं की जितने पेपर लीक यहां हुए, इसने रिकॉर्ड तोड़ा है।और जहां गरीब और पिछड़ों की बात है तो उनके साथ अत्याचार हुआ है।”
बता दें कि राजस्थान में 200 विधानसभा सीटों के लिए 25 नवंबर को चुनाव होना है और वोटों की गिनती तीन दिसंबर को होगी।