Uttarkashi: मुख्यमंत्री धामी ने टनल हादसे पर अधिकारियों को दिए निर्देश

Uttarkashi: उत्तरकाशी के सिल्कायारा में हुए टनल हादसे की मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पल-पल की अपडेट अधिकारियों से ले रहे हैं, उन्होने सचिवालय में पहुंचकर शासन के उच्च अधिकारियों की बैठक लेते हुए जरूरी दिशा निर्देश दिए है।

सीएम पुष्कर सिहं धामी ने मुख्य सचिव डॉ एसएस संघु को बचाव कार्यों में जुटी केंद्रीय एजेंसियों को प्रदेश सरकार के स्तर से पूरा सहयोग देने के निर्देश है साथ ही मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को कहा कि बेहतर समन्वय से ही इस विषम परिस्थिती से निपटा जा सकता है…वहीं पत्रकारों से बातचीत में सीएम धामी ने कहा कि कठिन परिस्थितियों के बावजूद जल्द से जल्द रेस्क्यू आपरेशन को पूरा किया जाएगा.

इसके लिए हाईपावर ड्रिलिंग मशीन से कार्य किया जा रहा है….सभी अधिकारी समन्वय के साथ कार्य कर रहे हैं। सरकार की पूरी कोशिश है कि जल्द से जल्द टनल में फंसे सभी 40 मजदूरों को बाहर निकाल लिया जाए

बता दे कि सिल्क्यारा टनल हादसे को करीब 100 घंटे पूरे हो गये है और टनल में फंसे 40 मजदूर जिंदगी की जंग लड़ रहे है. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है लेकिन अब तक सफलता नहीं मिल पाई है. अब हाईपावर ड्रिलिंग मशीन से बचाव कार्य होगा

हाईपावर ड्रिलिंग मशीन एक घंटे पांच मीटर पाइप आगे बढ़ा सकती है और करीब साठ मीटर मलबा हटाना बाकी है. अभी भी मजदूरों तक पहुंचने में दस से 12 घंटे का समय लग सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *