Politics: केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने मंगलवार को कहा कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपनी सरकार के घोटालों की जांच से भाग रहे हैं।
अनुराग ठाकुर ने कहा कि भूपेश बघेल अपना ‘रिपोर्ट कार्ड’ दिखाने और घोटालों की जांच से भाग रहे हैं। आप कब तक भागते रहेंगे? लोग पांच साल बाद आपसे जनता ये पूछ रही है।
उन्होंने कहा कि भूपेश बघेल ने महादेव ऐप के माध्यम से 508 करोड़ रुपये का घोटाला किया, अनुराग ठाकुर ने कहा कि “भूपेश बघेल भाग रहे हैं रिपोर्ट कार्ड रखने से भी घोटालों की जांच से भी। भाग भूपेश भाग, भाग भूपेश भाग। कितना भागोगे? ये छत्तीसगढ़ की जनता पूछ रही है पांच साल के बाद कि बहुत हुआ सट्टे का खेल बाय-बाय भूपेश बघेल। बहुत हुआ सट्टे का खेल बाय-बाय भूपेश बघेल और मैं इसलिए कह रहा हूं इसके आधार पर कि अधूरे वादे जो 2018 में कहा था कि मातारी सम्मान योजना मात्र शक्ति को 500 रुपये महीना देंगे नहीं दिया। गारंटी फेल, कांग्रेस फेल।”
उन्होंने कहा कि “महादेव को भी नहीं छोड़ा महादेव ऐप से 508 करोड़ की घूस महादेव का श्राप कांग्रेस साफ। युवाओं को कहा था रोजगार देंगे बेरोजगारी भत्ता देंगे नहीं दिया नौ जवानों का श्राप कांग्रेस साफ।”