Uttarkashi: सुरंग हादसे में फंसे मजदूरों को सुरक्षित निकालने के लिए हुई पूजा

Uttarkashi: उत्तरकाशी में निर्माणाधीन सुरंग ढहने से फंसे 40 मजदूरों को सुरक्षित निकालने के लिए पुजारियों ने पूजा-अर्चना की।

ब्रह्मखाल-यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर सिल्कियारा और डांडलगांव के बीच बन रही सुरंग का हिस्सा बीते रविवार सुबह ढह जाने के बाद सर्च और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

फंसे हुए मजदूरों को सुरंग से बाहर निकालने के लिए 48 घंटे से रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है, पुजारी राम लाल ने कहा उन्होंने सुरंग में फंसे मजदूरों को सुरक्षित निकालने के लिए भगवान से दुआ मांगी…

Uttarkashi: 

पुजारी राम लाल अवस्थी के बताया कि “सुरंग में फंसे लोगों पर कृपा हो जाए थोड़ी इसलिए मैंने यहां पर उनके लिए पूजा की है।

वही पूजा कि भगवान थोड़ा आपकी कृपा से वो बाहर निकल जाए।बस यही पूजा की और झंड़ी चढ़ाई। कंपनी ने कहा कि पूजा कर दो तो हमने कही कि पूजा करने में क्या भगवान की कृपा हो जाए।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *