Ghaziabad: गाजियाबाद में कुत्तों आतंक दिन प्रति दिन बढ़ता ही जा रहा है जिला अस्पताल सहित सी एच सी में भी लगातार कुत्ते काटने के मामले सामने आ रहे है. अस्पतालों में लोग लगातार इंजेक्शन लगवाने पहुंच रहे है. जानकारी के अनुसार हर दिन जिला अस्पताल में 100 से अधिक कैसे सामने आ रहे है, लेकिन नगर निगम आवारा कुत्तों की नसबंदी और वैक्सीनेशन करने में ना कामयाब नजर आ रहा है.
यह तस्वीर जिला अस्पताल और संयुक्त जिला अस्पताल है बच्चे हो या फिर बुजुर्ग कुत्ते सभी को अपना निशाना बना रहे है किसी के पैर पर काटने का निशान है तो किसी के हाथों पर, कोई बाजार से सामान लेने जा रहा था तो कोई अपने बच्चों को स्कूल से वापस ला रहा था कुत्ते काटने का शिकार बने एक बुजुर्ग ने बताया कि वो मॉर्निंग वॉक पर जा रहे थे तभी पीछे से आकर अचानक कुत्ते ने उनके पैर में काट लिया
तो वहीं कुत्तों की बढ़ती संख्या पर जब लोगों से बात की गई तो उन्होंने बताया की नगर निगम कुत्तों का वेसिनेशन और नसबंदी की बात तो करता है लेकिन जमीनी स्तर पर कोई काम नही होता है और न हमने देखा है, नगर निगम को इस ओर भी ध्यान देना चाहिए
Ghaziabad: 
पूरी पड़ताल करने बाद जब पशु चिकित्सा एवं कल्याण अधिकारी से बात की गई तो उन्होंने वही रटा रटाया बयान कैमरे के सामने बता दिया, जैसे कुत्तों का वेसिनेशन करता जा रहा है नस बंदी कराई जा रही है. अगर बात करें आंकड़ों की तो निगम के हिसाब से मात्र पिछले महीने में 58 लोग ही कुत्ते काटने का शिकार हुए है, जबकि सिर्फ जिला अस्पताल में 100 से अधिक मामले एक ही दिन में दर्ज किए जा रहे है. बता दें कि पिछले डेढ़ महीने पहले ही एक 14 साल के बच्चे की कुत्ते काटने से मौत हो गई थी.