Udaipur: वर्ल्ड कप ट्रॉफी समेत क्रिकेट के सामानों का बनाया मिनियेचर

Udaipur: उदयपुर के शिल्पकार इकबाल सक्का ने आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 को यादगार बनाने का अनोखा तरीका निकाला है, उन्होंने वर्ल्ड कप ट्रॉफी समेत क्रिकेट के सामानों का मिनियेचर तैयार किया है।

खास बात है कि सभी सामान सोने के बने हैं, सोने की वर्ल्ड कप ट्रॉफी, बैट, बॉल, टोपी और स्टंप्स। ये इतने पतले हैं कि इन्हें नंगी आंखों से देखना मुश्किल है।

कलाकारों का कहना है कि “मेरे दिलो-दिमाग में ये बात थी कि हमारा देश इतना अच्छा खेल रहा है, तो क्यों ना इनके लिए एक नायाब चीज बनाई जाए। तो मैंने विश्व का सबसे छोटा सोने का वर्ल्ड कप बनाया, गोल्डन कैप बनी, बल्ला बनाया, बैग बनाया। और बॉल बनाई। ये पांच कलाकृतियां मैंने बनाई हैं। और इतनी छोटी हैं कि जो समुद्री नमक होता है, उसके कण से भी छोटी कलाकृतियां हैं।”

Udaipur: Udaipur: 

बता दें कि इकबाल सक्का मशहूर कलाकार हैं, उन्हें अपनी ताजा कला पर गर्व है। उन्होंने प्रधानमंत्री और केंद्रीय खेल मंत्री को चिट्ठी लिखी है कि उनका मिनियेचर वर्ल्ड कप विजेता टीम को उपहार में दिया जाए। उन्हें पूरा भरोसा है कि विजेता टीम भारतीय टीम ही होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *