Unnao News: शरद पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं ने लगायी आस्था की डुबकी, जानें मान्यता

Unnao News: उन्नाव में शरद पूर्णिमा के अवसर पर शनिवार को हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने सुबह से ही जिले के अलग-अलग गंगा तटों पर आस्था की डुबकी लगायी। जिसके बाद स्नानार्थियों ने घाट पर सत्य नारायन की कथा सुन पुण्य कमाया, इस दौरान लोगों ने गंगा तट पर लगी दुकानों पर जमकर खरीददारी भी की।

इसके साथ ही सुरक्षा के मद्देनजर गंगा तटों पर गोताखोर व पुलिस बल भी मौजूद रहा। बता दे कि शरद पूर्णिमा के अवसर पर जनपद उन्नाव के अलावा लखनऊ, रायबरेली, बालामऊ, हरदोई समेत तमाम स्थानों से सुबह से ही गंगा तटों पर श्रद्धालुओं का पहुँचना शुरू हो गया था।

इस दौरान हजारों श्रद्धालुओं ने गंगा में स्नान कर हर हर गंगे का उद्घोष किया, श्रद्धालुओं की भीड़ सभी घाटों पर देखी गयी। कुछ श्रद्धालुओं ने गंगा तट पर मौजूद पंडों को दान दक्षिणा देने के अलावा सत्य नारायन की कथा का श्रवण कर पुण्य कमाया। स्नान के बाद श्रद्धालुओं ने गंगातट पर लगी दुकानों पर खरीददारी की। गंगा तट पर सुबह से लेकर दोपहर तक स्नान करने आने वाले श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा।

Unnao News: Unnao News: 

मान्यता है कि शरद पूर्णिमा के दिन स्नान करने से पूर्व में किये गये पाप कर्म नष्ट हो जाते हैं, शरद पूर्णिमा को रास पूर्णिमा भी कहा जाता है। ज्योतिष के अनुसार पूरे वर्ष में आज के ही दिन चंद्रमा 16 कलाओं से परिपूर्ण होता है। रात में चंद्रमा की किरणों से अमृत रूपी वर्षा होती है।इसी दिन श्री कृष्ण ने महारास भी रचाया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *