Women’s Asian Champions: संगीता कुमारी की हैट्रिक की मदद से भारत ने महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में शुक्रवार को थाईलैंड को 7-1 से हरा दिया। संगीता के अलावा मोनिका, सलीमा टेटे, दीपिका और लालरेमसियामी ने भी गोल किए, थाइलैंड की तरफ से एकमात्र गोल सुपांसा समांसो ने 22वें मिनट में किया।
संगीता ने अपने घरेलू मैदान पर हैट्रिक बनाने पर खुशी जताई, उन्होंने कहा कि “बहुत अच्छा लगा, हमारा होम ग्राउंड रांची है तो अच्छा प्रदर्शन करने का मौका मिला और हमारी टीम भी बहुत अच्छी सपोर्ट की, मैं तीन गोल की, ये गोल अकेले मैंने नहीं बल्कि पूरी टीम ने किया तो मैं अपनी टीम और कोच स्टाफ को भी थैंक्यू बोलना चाहती हूं और यहां पर आए हुए ऑडियंस को भी थैंक्यू बोलना चाहती हूं।”
Women’s Asian Champions: 
भारतीय कोच जेनेके शॉपमैन मैच के दूसरे हाफ में भारतीय खिलाड़ियों के प्रदर्शन से खुश दिखीं। कोच जेनेके शॉपमैन ने बताया कि “दूसरे हाफ में टीम जिस तरह से खेली, मैं उसी तरह से देखना चाहती थी। ए्ग्रेसिव प्रेशर, वो गेंद को अच्छी तरह से मूव कर रही थीं, उन्होंने कुछ बहुत अच्छे गोल स्कोर किए, मुझे लगता है कि हम कुछ और गोल कर सकते थे।” बता दे कि भारत का अगला मुकाबला शनिवार को मलेशिया से होगा।