New Delhi: दिल्ली के मौजपुर मेट्रो स्टेशन के पास एक होटल में एक एक युवक-युवती ने पंखे से लटक कर जान दे दी, उनकी पहचान सोहराब (28) और आयशा (27) के रूप में हुई है।
पूर्वोत्तर दिल्ली के डीसीपी जॉय टिर्की ने बताया कि सोहराब का शव छत के पंखे से लटका हुआ पाया गया और आयशा का शव एक होटल के कमरे में बिस्तर पर पड़ा मिला। उन्होंने बताया कि “पुलिस को पता चला कि जोड़े ने दोपहर 1.02 बजे होटल में चेक इन किया था, शाम को लगभघ 7.45 बजे वेटरों ने जब दरवाजा खटखटाया तब अंदर से कोई जवाब नहीं मिला।”
”आयशा के बगल वाले बिस्तर पर हिंदी में लिखा आधे पेज का सुसाइड नोट मिला, जिसमें दावा किया गया कि वे एक दूसरे को प्यार करते थे और उन्होंने एक साथ अपनी जिंदगी खत्म करने का फैसला किया था।
New Delhi: 
डीसीपी जॉय टिर्की का कहना है कि “आठ बजे के आस-पास जानकारी मिली थी कि एक लड़का और एक लड़की का शव एक होटल में मिला है। हमने पाया कि युवक का शव पंखे से लटका हुआ था और युवती का शव बिस्तर पर पड़ा था। कोई संघर्ष का निशान नहीं या किसी शारीरिक लड़ाई के सबूत नहीं मिले, लड़की के हाथ की चूड़ियां भी सुरक्षित मिलीं। हमें एक सुसाइड नोट मिला जिसमें लिखा था कि हम प्यार करते हैं और हमने एक साथ अपनी जिंदगी खत्म करने का फैसला किया है।”