Jammu-Kashmir: जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के माछिल में एलओसी पर घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए सुरक्षा कर्मियों ने दो आतंकियों को मार गिराया।
जम्मू कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने कहा, “घुसपैठ की कोशिशें हुई हैं और ये होती रहती हैं। ये घुसपैठ पाकिस्तान और उसकी एजेंसियों की तरफ से की जा रही हैं, जिनको हमारी सेना और पुलिस की संयुक्त कोशिशों से नाकाम किया जा रहा है।”
उन्होंने कहा कि पुलिस और सेना की संयुक्त कार्रवाई की वजह से घाटी में आतंकियों की घुसपैठ में कमी आई है।
Jammu-Kashmir: 
जम्मू कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने बताया कि “घुसपैठ की कोशिशें हुई हैं और ये होती रहती हैं। ये घुसपैठ पाकिस्तान और उसकी एजेंसियों द्वारा की जा रही हैं, उनको हमारी सेना और पुलिस की संयुक्त कोशिशों से नाकाम किया जा रहा है। घुसपैठ करने वाले आतंकवादियों की संख्या अब बहुत कम है। पुलिस और सेना इसे कम करने में सफल रही है। लोगों को राहत मिली है क्योंकि ये आतंकवादी मारे जा रहे हैं। लोग शांति और प्रगति में विश्वास करते हैं और उसी के लिए हम ऐसा कर रहे हैं।”