Politics: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने तेलंगाना के आर्मूर में सार्वजनिक रैली को संबोधित किया, इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य के सारे पैसे को एक परिवार कंट्रोल कर रहा है।
उन्होंने कहा कि वह हजारों करोड़ रुपये कमा रहे हैं, लेकिन चीनी मिल बंद है। उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस सत्ता में आती है तो चीनी उद्योग के पुनरुद्धार पर काम करेगी।
राहुल गांधी ने तेलंगाना में लोकसभा में जाति जनगणना का मुद्दा उठाया, लेकिन प्रधानमंत्री ने उनके सवालों का जवाब नहीं दिया। ना तो पीएम मोदी और ना ही केसीआर ओबीसी की वास्तविक जनगणना के बारे में चर्चा करना चाहते हैं, उन्होंने अपने तीन दिन का चुनाव अभियान 18 अक्टूबर को शुरू किया और तेलंगाना में विधानसभा चुनाव के लिए 30 नवंबर को मतदान होगा। इसके साथ ही चुनाव नतीजे तीन दिसंबर को आएंगे।
Politics: 
राहुल गांधी ने कहा कि “राज्य का जो पूरा धन है चाहे वो जमीन हो, रेत हो, शराब हो सारा का सारा पैसा एक परिवार के कंट्रोल में है। हजारों करोड़ रुपये बन रहे हैं मगर यहां आपकी चीनी मिल बंद पड़ी हुई है। हमारी सरकार आएगी तो इस चीनी मिल के पुनरुद्धार का काम हम करेंगे आपके लिए। मैंने लोकसभा में जातीय जनगणना की बात उठाई लेकिन प्रधानमंत्री ने मेरे सवालों का जवाब नहीं दिया। यहां पर आपके मुख्यमंत्री जातीय जनगणना नहीं करवाना चाहते। ओबीसी की जो सच्ची आबादी है वो ना नरेंद्र मोदी बोलना चाहते हैं और ना केसीआर।”