Delhi Airport: इजरायल से भारतीय नागरिकों का दूसरा जत्था दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचा

Delhi Airport: फिलस्तीनी आतंकवादी समूह हमास के साथ इजराइल के बढ़ते संघर्ष के बीच दो नवजातों सहित 235 भारतीय नागरिकों का दूसरा जत्था शनिवार तड़के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर पहुंच गया। भारत ने सात अक्टूबर को गाजा से हमास आतंकवादियों के इजराइली शहरों पर किए गए हमलों के बाद घर लौटने की इच्छा रखने वालों की वापसी के लिए ‘ऑपरेशन अजय’ शुरू किया था।

विमान ने तेल अवीव के समय के मुताबिक शुक्रवार रात 11 बजकर दो मिनट पर उड़ान भरी, अधिकारियों के मुताबिक भारतीय नागरिकों को इजराइल से लाने का काम रविवार को भी जारी रहेगा। इजराइल से भारतीय नागरिकों की वापसी की सुविधा के लिए पहला चार्टर विमान गुरुवार देर शाम बेन गुरियन एयरपोर्ट से 211 वयस्कों और एक नवजात को लेकर रवाना हुआ और शुक्रवार सुबह दिल्ली पहुंचा।

भारतीय दूतावास की तरफ से सभी भारतीयों के लिए मिशन के डेटाबेस में पंजीकरण के लिए शुरू किए गए अभियान के बाद यात्रियों को “पहले आओ पहले पाओ” के आधार पर चुना गया था। उनकी वापसी का खर्च सरकार उठा रही है। इजराइल में करीब 18,000 भारतीय नागरिक रह रहे हैं और काम कर रहे हैं जिनमें देखभाल करने वाले, छात्र, कई आईटी प्रोफेशनल और हीरा कारोबारी शामिल हैं।

Delhi Airport: Delhi Airport: 

गाजा पट्टी में हमास के सशस्त्र आतंकवादियों ने शनिवार को इजरायली सुरक्षा बाड़ में विस्फोट किया और जमीन, हवा और समुद्र के रास्ते इजराइल में प्रवेश किया। हमास के हमले में इजराइल में 1,300 से ज्यादा लोग मारे गए थे। वहीं इजराइल के जवाबी हवाई हमलों में गाजा में 1,530 से ज्यादा लोग मारे गए हैं। इजराइल ने दावा किया है कि देश के अंदर लगभग 1,500 हमास आतंकवादी मारे गए हैं।

इजराइल से आए यात्रियों का कहना है कि “ये घोषित किया गया कि हाइफा शहर में ये एक गलत अलार्म था, इसलिए ये उतना डराने वाला नहीं था। इजराइल जानता है कि अपने नागरिकों को कैसे बचाया जाए। “मैं हाइफा में रह रहा था, ये उत्तर का हिस्सा है, वहां हालात अच्छे हैं लेकिन जो हालात खराब हैं, वो दक्षिण में हैं। कुल मिलाकर, मैं ज्यादा परेशानी में नहीं था और विदेश मंत्रालय ने मुझे वहां से आसानी से बाहर निकाल लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *