Uttarakhand: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज दो दिवसीय उत्तराखंड के दौरे पर रहेंगे। कल शाम वह राजधानी देहरादून पहुंच चुके हैं जहां मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उनका स्वागत किया.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक में शामिल होने के लिए टिहरी गढ़वाल के नरेंद्रनगर पहुंच गए हैं, यहां मुख्यमंत्री धामी सहित पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। यूपी के मुख्यमंत्री के निर्धारित कार्यक्रम के तहत अधिकारियों को आवश्यक निर्देश जारी किये गये हैं.
Uttarakhand: 
इसके साथ ही योगी आदित्यनाथ दोपहर 3:20 बजे केदारनाथ हैलीपैड़ पहुंचेंगे और रात्रि केदारनाथ में ही विश्राम करेंगे। उनके कार्यक्रम को लेकर जिलाधिकारी डा. सौरभ गहरवार ने बताया कि योगी आदित्यनाथ के निर्धारित कार्यक्रम को लेकर कानून, यातायात और अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं के लिए निर्देश दिए हैं।