Swachh Bharat: बीजेपी अध्यक्ष जे. पी. नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह ने सड़क पर लगाया झाड़ू

Swachh Bharat: देशभर में आज स्वच्छता अभियान कार्यक्रम चलाया जा रहा है, जिसके तहत बीजेपी अध्यक्ष जे. पी. नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह ने सड़क पर झाड़ू लगाकर कूड़ा उठाया.

अहमदाबाद में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ‘स्वच्छ भारत अभियान’ के तहत सफाई अभियान में हिस्सा लिया, उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ सड़क पर झाड़ू लगाकर साफ सफाई की। तो बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे. पी. नड्डा ने भी विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी के साथ नई दिल्ली में ‘स्वच्छता अभियान’ में हिस्सा लिया। नई दिल्ली के झंडेवालान में जे. पी. नड्डा, मीनाक्षी लेखी और वीरेंद्र सचदेवा ने सड़क पर झाड़ू लगाकर साफ सफाई की औऱ सड़क से कचरा उठाया।

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की “स्वच्छता के लिए एक घंटे के श्रमदान” की अपील के बाद एक अक्टूबर को राष्ट्रव्यापी स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के तहत 500 से ज्यादा साइटों को भी स्वच्छता अभियान के लिए अपनाया गया।

वहीं जे. पी. नड्डा ने कहा कि “मुझे पूरा विश्वास है कि स्वच्छता अभियान जो हमारे महात्मा गांधी जी ने जिस सपने को देखा था, उसे हमारे प्रधानमंत्री जी ने साकार करके दिखाया है उसे और मजबूती से आगे ले जाएं, यही मुझे कहना है।”

Swachh Bharat: Swachh Bharat:

मीनाक्षी लेखी ने सफाई अभियान में हिस्सा लेते हुए कहा कि “2014 में बहुत बुरी हालत थी उसके बाद लगातार हमने यहां काम किया, बदलाव दिख रहा है और जो आशा है वो यही है कि प्रधानमंत्री जी ने जो आह्वान किया स्वच्छ भारत का 2015 से, लगातार हम उसके साथ जुड़ें और स्वच्छता को संस्कार के रूप में लेकर आएं और एक घंटा श्रमदान अगर हर व्यक्ति करेगा और जागरुकता रखेगा कि प्लास्टिक को इस्तेमाल नहीं करना है खासतौर पर खाने-पीने की चीजों में और जहां इस्तेमाल हुआ है तो उसका निस्तारण हो और प्लास्टिक को हम गीले कूड़े से अलग कर पाएं।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *