Lucknow: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर दी श्रद्धांजलि

Lucknow: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि दीनदयाल उपाध्याय की ‘अंत्योदय’ (सबसे वंचितों का उत्थान) की परिभाषा देश में गरीबों के लिए अधिक कल्याणकारी योजनाओं को बढ़ावा देने का एक स्रोत रही है।

साल 1916 में मथुरा में जन्मे पंडित दीनदयाल उपाध्याय आरएसएस से जुड़े और बीजेपी के पूर्वज भारतीय जनसंघ के सह-संस्थापक थे। गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी अध्यक्ष जे.पी. नड्डा सहित सभी प्रमुख बीजेपी नेताओं ने सोशल मीडिया पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय श्रद्धांजलि दी।

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि- “हमने ये प्रगति कितनी की है इसका मापक आर्थिक रूप से संपन्न व्यक्ति नहीं हो सकता, बल्कि सबसे निचले पायदान पर बैठे हुए व्यक्ति से हमें इसकी समीक्षा करनी चाहिए, आत्मावलोकन करना चाहिए कि हम कहां सफल हुए कहा विफल हुए और यही अंत्योदय की उनकी अवधारणा स्वतंत्र भारत में गरीब कल्याणकारी योजना को आगे बढ़ाने का एक माध्यम मिला।”

Lucknow:  Lucknow

इसके साथ ही कहा कि- केंद्र में आज के यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में पिछले साढ़े नौ वर्ष के दौरान जो भी कार्य हुए हैं। इसके पीछे भी प्रेरणा पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी का अंत्योदय का संकल्प है। हर गरीब के नौजवान को काम हर खेत को पानी हर हाथ को काम पानी का ये संकल्प हमें उन सभी कार्यों को करने की एक नई प्रेरणा प्रदान करता है। जिसकी पहले कल्पना ही नहीं करता था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *